चेम्बर की साख बचाने दी समझाइश

दोनों हाउसों ने नहीं दी तबज्जो


ग्वालियर, वरिष्ठ संवाददाता। चेम्बर मतदान के दौरान हंगामा-मारपीट को लेकर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोंपों का दौर जारी है। इसी बीच सोमवार को चेम्बर के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने मध्यस्थता करन मामले को आपसी सुलह से निपटाने की सलाह दी। बताया जाता है कि इसके लिए चेम्बर के एक वरिष्ठ सदस्य ने दोनों हाउसों के प्रमुख लोगों से अलग- अलग बातचीत कर उनसे सबकुछ भूलकर चेम्बर और व्यापारियों की भलाई के लिए जितनी जल्दी हो सके पुन: मतदान कराने की समझाइश दी। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दोनों में से एक भी हाउस के लोग इस मामले में हार मानने के लिए तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि जब हमारी कोई गलती ही नहीं तो हम उसे स्वीकार क्यों करें। हम तो वीडियो क्लीपिंग के माध्यम से सबूत लेकर बैठे हैं। इनमें से एक हाउस के लोगों का तो यह भी कहना था कि हम तो सबूत के रूप में यह क्लीपिंग मीडिया को दिखा भी चुके हैं। उधर दूसरे हाउस का कहना था कि वह भी मीडिया के सामने जल्द ही सच का खुलासा कर देंगे। इस सम्बन्ध में जब इन हाउसों के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ऐसी कोई भी बैठक किसी के भी साथ नहीं हुई है। यदि ऐसा हुआ भी होता तो हम इसके लिए तैयार नहीं होते। इसके साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि एक हाउस के साथ बैठक के दौरान संयोजक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें पद से हट जाने के निर्देश देते हुए दूसरे पदाधिकारी को यह काम सौंप दिया गया है।

Next Story