आरक्षण कोई नहीं छीन सकता: मोदी

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में तांत्रिक की कोई जरूरत नहीं, लोकतंत्र बिहार और अपने लोगों को बचाने के लिए पर्याप्त है। इस चुनाव में बिहार के लोग किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि विकास के लिए वोट कर रहे हैं। पीएम ने कहा, नालंदा का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को इसकी याद नही आई। उन्होंने बिहार के लोगों की सोच को राजाओं की सोच की तरह बताया। साथ ही पीएम ने कहा कि आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता। प्रधानमंत्री ने कहा, लालू-नीतीश यह समझ लें, आप जितना कीचड उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा।
छपरा में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत का सदियों तक मार्गदर्शन करने वाली बिहार की धरती के लिए मेरा 3 सूत्रीय कार्यक्रम बिजली, पानी और सडक है। बिहार के परिवारों के लिए भी मेरा तीन सूत्रीय कार्यक्रम युवकों को पढाई, कमाई और बुजुर्गो को दवाई है। यह छह सूत्रीय कार्यक्रम बिहार का भाग्य बदलेगा।