उद्योग मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक से पूछा, मेडीकल कॉलेज का काम कब शुरू होगा

शिवपुरी। अपने शिवपुरी दौरे के दौरान प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया कल अचानक जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ.गोविन्द सिंह को जिला अस्पताल को 50 लाख का पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। साथ ही उनसे पूछा कि दतिया में मेडीकल कॉलेज का निर्माण प्रारंभ हो गया है। शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज का निर्माण कब शुरू होगा।
हुआ यह कि डॉ. गोविन्द सिंह ने यशोधरा राजे को बताया कि शिवपुरी मेडीकल कॉलेज का प्रभारी डीन प्रो. पीके सारस्वत को बनाया गया है तथा मुझे मेडीकल कॉलेज का प्रभारी संयुक्त संचालक नियुक्त किया गया है। इस पर यशोधरा राजे ने डॉ. गोविन्द सिंह से उक्त सवाल पूछा। डॉ. गोविन्द सिंह का जवाब था कि मेडीकल कॉलेज का निर्माण हमारे डीपीआर भेजने के बाद शुरू होगा। इस पर यशोधरा राजे ने पूछा की डीपीआर कौन तैयार करेगा तो डॉ. गोविन्द सिंह बोले कि मैं और डॉक्टर सारस्वत डीपीआर तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजेंगे। इसके बाद यशोधरा राजे ने मोबाईल पर प्रो. सारस्वत से चर्चा की और उनसे पूछा कि वह कब डीपीआर भेज रहे हैं। यशोधरा राजे ने डॉ. गोविन्द सिंह से जिला अस्पताल के विस्तार के बारे में भी जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने शिवपुरी में 300 बिस्तर के अस्पताल के स्थान पर 500 बिस्तर का अस्पताल बनाने की मंजूरी दी है। डॉ. गोविन्द सिंह ने यह भी बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू की जांच की व्यवस्था है और यह प्रदेश के उन गिने चुने अस्पतालों में है, जहां डेंगू जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शिवपुरी जिले में डेंगू मरीजों की संख्या को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है। अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए तथा चिकित्सकों की सुविधा की दृष्टि से यशोधरा राजे ने निर्देश दिया कि अस्पताल में एक मरीज के साथ एक अटेंडर जाने की सुविधा दी जाएं।
शिवपुरी को समस्यामुक्त कराकर ही दम लूंगी: यशोधरा
मैं 2007 तक शिवपुरी की जनप्रतिनिधि रही और उस दौरान मैं सिंध जलावर्धन योजना स्वीकृति से लेकर उसे प्रारंभ कर गई थी। लेकिन उसके बाद ही शिवपुरी में समस्याएं बढ़ीं लेकिन अब में जब तक शिवपुरी को समस्या मुक्त नहीं कर दूंगी तब तक चैन से नहीं बैठूंगी। यह बात प्रदेश की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। शिवपुरी को सूखा ग्रस्त घोषित न किये जाने पर उनका जवाब था कि किसानों और सरकार के विभागों के आंकड़ों के बीच विरोधाभास इसका मुख्य कारण है। शिवपुरी में उद्योग लगाये जाने से संबंधित सवाल के जवाब में श्रीमती सिंधिया ने कहा कि बड़ौदी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाये जाने हेतु केन्द्र सरकार से बातचीत चल रही है। केन्द्र सरकार इस उद्योग हेतु 50 करोड़ रूपए की राशि देने को तैयार है और सब कुछ ठीक रहा तो बड़ौदी में शीघ्र ही फूड क्लस्टर उद्योग लग जाएगा।