Home > Archived > राजधानी में 28 ठिकानों पर आयकर का सर्वे

राजधानी में 28 ठिकानों पर आयकर का सर्वे

भोपाल। आयकर विभाग ने शुक्रवार को 28 ठिकानों पर आयकर सर्वे किया है, इनमें बिल्डर्स और एजुकेशन संस्थान शामिल हैं। आयकर विभाग की 25 टीम ने एक साथ इन ठिकानों पर सर्वे का काम शुरू किया है।
भोपाल आयकर विभाग के अनुसार, रिटर्न में गलत जानकारी देने और स्क्रूटनी के बाद नोटिस देने के बावजूद भी सही जानकारी देने की जगह सीए की मदद से गलत दस्तावेज पेश किए गए थे, जिस कारण से इनके यहां सर्वे की कार्रवाई की गई है। विभाग ने आईसेक्ट यूनिवर्सिटी और स्कोप एजुकेशन सोसाइटी के तीन ठिकानों, मोहन कोटवानी की मधुर कोरियर के कई ठिकानों, प्लाई एंड पैलेस और प्लाई बोर्ड के तीन ठिकानों और बिल्डर चंद्रभान की ख्यालदास कंस्ट्रक्शन पर आयकर ने सर्वे की कार्रवाई की गई।

Updated : 10 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top