इजराइल सहित तीन देशों की यात्रा पर राष्ट्रपति रवाना

इजराइल सहित तीन देशों की यात्रा पर राष्ट्रपति रवाना
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शनिवार सुबह जॉर्डन, फिलिस्तीन और इजराइल की अपनी छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए । राष्ट्रपति मुखर्जी को विदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी मौजूद थे। राष्ट्रपति मुखर्जी की इन तीनों देशों की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि आज़ादी के बाद भारत के किसी राष्ट्रपति की एक साथ इन तीन देशों की यह पहली यात्रा है।
राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक राष्ट्रपति मुखर्जी आज से 15 अक्टूबर तक जॉर्डन, फिलिस्तीन और इजराइल की राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो गये। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, सांसद, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा और शैक्षणिक संस्थान और मीडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुखर्जी सबसे पहले जॉर्डन पहुचेंगे। दो दिन की जॉर्डन यात्रा के दौरान वह जॉर्डन के राष्ट्राध्यक्ष सहित कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही आईएस द्वारा बंधक बनाये गए भारतीयों की रिहाई के लिए भी बातचीत करेंगे। जॉर्डन से राष्ट्रपति मुखर्जी 12 अक्टूबर को फिलिस्तीन के लिए रवाना होंगे। उनकी फिलिस्तीन यात्रा एक दिन की है। फिलिस्तीन से वह 13 अक्टूबर को इजराइल के लिए रवाना होंगे। तीन दिन की इजराइल यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और भारत सहित कई और देशों के राजनयिकों की निगाह राष्ट्रपति की यात्रा पर टिकी हुई है।

Next Story