इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में छह फिलस्तीनियों की मौत

येरुशलम। गाजा पट्टी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आज इजराइली सैनिकों ने गोलीबारी कर दी जिसमें छह फिलस्तीनियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। हाल में हुए हमलों के कारण दोनों के बीच तनाव का माहौल है।पिछले कई दिनों से इजराइल और फिलस्तीन के बीच जारी हिंसा आज गाजा पट्टी तक पहुंच गई और सीमा से सटे गाजा शहर के पूर्वी क्षेत्र एवं खान युनिस में दोनों के बीच गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में छह फिलस्तीनियों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य के घायल होने की खबर है। यह इलाका लंबे से समय से संघर्षरत है।

Next Story