आरक्षण में सामान्य वर्ग ने की सुरक्षित कोटे की मांग

अशोकनगर | देशभर में चल रहे आरक्षण की मांग को लेकर अब जिलेभर में भी सामान्य वर्ग द्वारा अपने हक की आवाज उठाना आरंभ कर दी गई है। सामान्य वर्ग बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए आंदोलन की शुरूआत की गई है। जिसमें मांग की गई है कि सामान्य वर्ग को अभी तक अनारक्षित कोटे में रखा गया है। इस अनारक्षित कोटे के स्थान पर सामान्य वर्ग को सुरक्षित कोटे मेेें रखा जाए। सुरक्षित कोटे का उपयोग सामान्य वर्ग के लोग ही कर सकें। सामान्य वर्ग में आने वाली जातियों में ब्रह्माण, जैन, रघुवंशी सहित अन्य सामान्यश् जातियां शामिल हैं जो उपेक्षा एवं आरक्षण के दंश से पीडि़त हैं। इन सभी जातियों को अनारक्षित शब्द से विलोपित कर रिजर्वेसन में सामान्य शब्द लिखा जाकर सामान्य श्रेणी में रखा जाए। देश में जबसे आरक्षण की व्यवस्था लागू हुई है तब से सामान्य वर्ग की कई पीढिय़ा नष्ट हो गईं हैं। आगामी और वर्तमान पीढ़ी को तृष्टिकरण की नीति, असमान, अव्यवहारिक आरक्षण से बचाने के लिए सामान्य वर्ग की संस्कृति और संस्कारों, योग्याता को बचाने की मांग है। ज्ञापन देने से पूर्व सभी लोग सामान्य वर्ग बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।