पहली बार विश्व ब्रिज टीम चैंपियनशिप का आयोजन भारत में

नई दिल्ली । इस वर्ष २६ सितंबर से दस अक्तूबर के बीच होने वाले विश्व ब्रिज टीम चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार भारत में किया जाएगा। भारतीय ब्रिज महासंघ के अध्यक्ष एनआर किरूबाकरामूर्ति ने कहा, च्च्यह चैंपियनशिप पहली बार एशिया में आयोजित की जाएगी और यह गौरव की बात है विश्व ब्रिज महासंघ (डब्ल्यूबीएफ) ने भारत को इसकी मेजबानी सौंपी है।
उन्होंने बताया कि १५ दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में ४० देशों की ६६ टीमों के ६६० खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत ने मेजबान होने के कारण इसके लिये क्वालीफाई किया है।
Next Story
