दो गुटों में पथराव व मारपीट

मुरैना । शहर की गायत्री कालोनी में जहां स्कूली छात्रों के बीच चली आ रही पुरानी अदावत को लेकर दो गुटों के बीच पत्थरों की बारिस हो गई वहीं रविवार की रात पांचवीं बटालियन के पीछे श्याम विहार कालोनी में दो समुदाय के युवकों में रंगदारी को लेकर मारपीट एवं पत्थरबाजी हो गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज कर लिये हैं। संजय कालोनी से पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया था, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। गायत्री कालोनी में रामकुमार यादव व मनीष शर्मा के बीच पुरानी अदावत के चलते सोमवार को झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की ओर से झगड़े में बड़े-बड़े पत्थरों को एक-दूसरे के ऊपर फेंका गया। झगड़े में किसी के हताहत होने की खबर नही है। पुलिस ने रामकुमार पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी वनखण्डी रोड की रिपोर्ट पर से मनीष शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, नीरज शर्मा निवासी गायत्री कालोनी तथा मनीष शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा निवासी गायत्री कालोनी की ओर से उपेन्द्र उर्फ भूरा यादव, लाखन यादव, राहुल तिवारी व मंटू यादव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पांचवीं बटालियन के पीछे श्याम विहार कालोनी में दो समुदायों के युवकांं के बीच रंगदारी को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें एक-दूसरे पर युवकों ने पत्थर फेंके। पुलिस ने मौके से कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इस झगड़े में अमन पुत्र शेख मुनब्बर की रिपोर्ट पर से देवेन्द्र नेगी, सोनू गुर्जर, आकाश बाजौरिया व तीन अन्य निवासी सभी श्याम विहार कालोनी तथा आकाश बाजौरिया पुत्र बीरेन्द्र की रिपोर्ट पर से राजू पुत्र उम्मेद मुसलमान, अनम पुत्र शेख मुनब्बर, गुड्डू पुत्र इंशार, रफीक व नाशिर खां के खिलाफ बलबे का मामला दर्ज किया है। 

Next Story