इनामी धारा पकड़ा गया


मुरैना । उत्तरप्रदेश की आगरा पुलिस ने मुरैना जिले में अपराध कर उप्र भागने वाले धारा सिकरवार को दबोच लिया है। धारा पर मध्यप्रदेश पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उक्त अपराधी के खिलाफ मुरैना जिले के अम्बाह व महुआ थाना क्षेत्र में लूट व अपहरण के 7 मामले दर्ज हैं।
धारा सिकरवार उत्तरप्रदेश का नामी बदमाश है, जो मुरैना जिले के अम्बाह-पोरसा क्षेत्र मेें आकर लूट व अपहरण की वारदातों को अंजाम देने के बाद उत्तरप्रदेश भाग जाता था। मुरैना जिले की पुलिस काफी प्रयास करने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी लेकिन आगरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी धारा को आगरा में ही दबोच लिया। धारा उस समय चर्चा में आया जब उसने ग्राम रुधावली थाना महुआ से एक ब्राह्मण युवक का अपहरण किया था। जहां उसके खिलाफ महुआ व अम्बाह में 7 लूट व अपहरण के संगीन मामले दर्ज हैं वहीं धौलपुर राजस्थान में डकैती, फतेहपुर सीकरी में अपहरण व सैंया थाना क्षेत्र में हत्या का अपराध दर्ज है। मुरैना जिले की पुलिस उसे यहां लाने के लिये उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क कर रही है।



Next Story