सिडनी। आस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब वह भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए मैदान पर कदम रखेंगे तो दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की स्मृति उन पर हावी हो सकती है। वाटसन ने कहा, ‘‘फिल के अंतिम संस्कार से ठीक पहले यहां आने के बाद मैं पहली बार यहां लौट रहा हूं। मैं इस मैदान पर आने को लेकर बेताब नहीं हूं। लेकिन अंत में फिल को जो हुआ उससे निजी तौर पर निपटने का तरीका ढूंढने के लिए काफी समय मिल चुका है। मुझे हालांकि यकीन है कि जब मैं मैदान पर खेलने के लिए उतरूंगा को वह यादें ताजा हो जाएंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी एकजुट होने का समय मिला है इसलिए मुझे यकीन है कि हम अगले कुछ दिनों में इस पर बात करेंगे विशेषकर वे खिलाड़ी जो उस समय मैदान पर थे।’’ ह्यूज की स्मृति के अलावा श्रृंखला में बल्ले से खराब प्रदार्शन भी वाटसन की चिंता कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक श्रृंखल में मैं अपने प्रदर्शन से काफी निराश हूं। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं जिससे कि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं।’’
वाटसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं रन नहीं बनाता तो मैं दबाव में आ जाता हूं। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा तो बेशक मैं दबाव में हूं। मुझे लगता है कि यह अहम है कि मैं टीम को योगदान दूं, यह नहीं कि मैं खेलूं या नहीं।’’ आस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर चुका है। गौरतलब है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के बाद ह्यूज की पिछले साल नवंबर में मौत हो गई थी। इस त्रासदी से आस्ट्रेलियाई टीम टूट गई थी और भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के कार्यक्रम में भी बदलाव करना पड़ा और अब छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के दौरान एक बार फिर भावनाओं का सैलाब उमड़ सकता है।
सिडनी क्रिकेट मैदान पर ताजा हो जाएंगी ह्यूज की यादें: वाटसन
Updated : 2015-01-03T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire