पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की तरफ़ से जबावी कार्रवाई में पांच पाक रेंजर्स ढ़ेर

पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की तरफ़ से जबावी कार्रवाई में पांच पाक रेंजर्स ढ़ेर
X

जम्मू । पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को राज्य के कठुआ तथा सांबा की 10 से 15 भारतीय अग्रणीम चौकियों पर गोलाबारी की जबकि भारत की तरफ़ से भी पाक को मुंह तोड़ जबाव दिया। बताते चलें कि भारत की जबावी फ़ाईरिंग में 5 पाक रेंजरों के मारे जाने की खबर है। जम्म कश्मीर पुल‌िस के हवाले से पाक की ओर से की जा ही भारी गोलाबारी में एक दर्जन से अध‌िक स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। वहीं कठुआ और हीरानगर में सीमा से सटे गावों में भारी नुकसान की खबर है। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्ष‌ित स्थानों पर जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को घरों में ही रहने तथा बंकरों में शरण लेने की घोषना भी की।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि रात 9.30 बजे के बाद दो पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे जाने के साथ ही गुरुवार से दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में 5 रेंजर्स मारे गए हैं। पिछले 4 दिनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की चौथी घटना है जबकि पिछले नौ दिनों में 8वीं घटना है।

Next Story