आज गूंजेंगी शहनाई, सैकड़ों जोड़े बधेंगे विवाह बंधन में

ग्वालियर। विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना के दिन बसंत पंचमी पर शनिवार को सैकड़ों जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विवाह समारोहों की धूम रहेगी। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके चलते हर तरफ और दूल्हे और बारात दिखाई देंगी। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन सकती है।
बाजारों में रौनक
विवाह समारोहों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बाजारों में काफी रौनक रही। फूल, फलों की टोकरी, बैंड-बाजे,ब्यूटी पार्लर आदि सब व्यस्त रहे। सब्जी मंडी में भी जमकर खरीदारी होती रही। विवाह अधिक और बैंड बाजे आदि की कमी को देखते हुए तीन शिफ्टों में विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहली शिफ्ट दोपहर12 बजे, दूसरी शिफ्ट शाम सात बजे तक, और तीसरी शिफ्ट शाम 9 से 12 बजे तक रहेगी।
श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मेला प्रांगण में अचलनाथ धाम रेलवे पवेलियन के समीप प्रात: 9 बजे से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 158 गरीब कन्याओं का विवाह कराएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे।
निगम भी कराएगा सामूहिक विवाह
नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बसंत पंचमी 24 जनवरी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन फूलबाग स्थित बारादरी पर किया जा रहा है। इस अवसर पर 5 जोड़ों के विवाह कराए जाएंगे। यह जानकारी जनकल्याण अधिकारी रामकिशोर गुप्ता ने दी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवहरे, जायसवाल, राय एवं कलचुरि समाज द्वारा नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बसंत पंचमी पर शनिवार 24 जनवरी को मोतीझील स्थित श्रीकृष्ण मैरिज हॉल में किया जा रहा है। शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कलचुरि समाज के अध्यक्ष कालका प्रसाद शिवहरे ने बताया कि सामूहिक विवाह में समिति द्वारा वर-वधु से किसी भी प्रकार का पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह में कुल 11 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
इन मार्गो पर लग सकता है जाम
इंदरगंज चौराहा, छप्परवाला पुल, पड़ाव, मेला रोड, जिंसी नाला, कम्पू, अचलेश्वर रोड पर सबसे अधिक जाम मिल सकता है। गाडिय़ों की पार्किंग को लेकर भी समस्या हो सकती है।