भारत दौरे पर ओबामा के साथ नहीं आएंगी उनकी बेटियां साशा, मालिया


वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियां मालिया और साशा भारत दौरे पर नहीं आ पाएंगी क्योंकि वे अपने माता पिता के साथ तभी यात्रा करती हैं जब उनके स्कूलों में छुट्टियां होती है।
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा की बेटियां साशा और मालिया उनके साथ यात्रा पर नहीं जा पाएंगी। पिछले साल वे प्रथम महिला के साथ चीन गयी थीं।
ओबामा रविवार को नयी दिल्ली जाएंगे जहां वह गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। तीन दिवसीय दौरे के अंत में वे ताजमहल देखने जाएंगे। एक सवाल पर रोड्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी प्राथमिकता स्कूल है इसलिए वे गर्मियों में ही विदेश यात्रा पर जाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रथम महिला का अलग से कोई कार्यक्रम नहीं है।’

Next Story