इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे स्मिथ

मेलबर्न | इंग्लैंड के खिलाफ होबर्ट में होने वाले त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के अगले मैच में निलंबित जार्ज बेली की जगह स्टीवन स्मिथ आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। राष्ट्रीय चयन समिति के सुझाव पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया के निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने के बाद यह ऐलान किया गया।
भारत के खिलाफ पिछले मैच में धीमी ओवरगति के कारण जार्ज बेली को शुक्रवार को होने वाले इस मैच से निलंबित कर दिया गया है। स्मिथ आस्ट्रेलिया के 22वें वनडे कप्तान होंगे। वह भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला के तीन मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रमंडल बैंक टेस्ट श्रृंखला में स्टीव के प्रदर्शन को देखते हुए वह कप्तानी के लिये सभी की पसंद थे। यह दुखद है कि जार्ज बेली यह मैच नहीं खेल पायेंगे लेकिन स्टीवन मोर्चे से अगुवाई करता है और हमें उससे शुक्रवार के मैच में ऐसी ही उम्मीद है। बेली और डेविड वार्नर की जगह टीम में शॉन मार्श और कैमरून व्हाइट को शामिल किया गया है।