भीषण ठंड के कारण 18 जनवरी तक प्रायमरी एवं माध्यमिक स्कूलों के अवकाश घोषित

मुरैना | मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभागों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रहा है। पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है। इसके साथ ही मुरैना जिले में लगातार पड़ रहे कोहरे के साथ बुधवार को हुई बारिश के कारण ठंडा का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए जिलाधीश शिल्पा गुप्ता ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डा0 दीपक पाण्डे ने बताया कि घने कोहरे व वारिस के कारण तापमान नीचे गिर रहा है। इसलिए पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों का अवकाश घोषित करते हुए निर्देशित किया गया है कि सर्दी के कारण विद्यालयों में अध्ययन कार्य नहीं होगा, जबकि अध्यापक, प्राध्यापक अपने कार्य के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इन निर्देशों का पालन न करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।



Next Story