आतंकी हमले के बाद फिर पैगंबर मोहम्‍मद का कार्टून छापेगी पेरिस पत्रिका

आतंकी हमले के बाद फिर पैगंबर मोहम्‍मद का कार्टून छापेगी पेरिस पत्रिका
X

पेरिस। फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका ने हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने का फैसला किया है। पत्रिका ने इस आतंकी हमले के बाद अपने नवीनतम अंक के कवर पेज पर एक बार फिर पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापा है। पत्रिका के दफ्तर पर हमले के बाद इसका यह पहला अंक होगा। पिछले दिनों सुर्खियों में रही पत्रिका के अगले अंक का कवर पेज फ्रांस के मीडिया में प्रकाशित हुआ है। इस अंक को बुधवार को जारी किया जाएगा।
पत्रिका के वकील रिचर्ड माल्का ने कहा, पत्रिका में काम करने वालों के लिए यह बताना जरूरी है कि वे चरणपंथियों के सामने नहीं झुकेंगे। पत्रिका के नए अंक की 10 लाख कॉपियां कई भाषाओं में प्रकाशित की जाएंगी। पूर्व में पत्रिका की 60 हजार प्रतियां ही छपती थीं। इसका ऑनलाइन कवर सोमवार शाम तक तैयार कर लिया गया। गौरतलब है कि पत्रिका ने पहले भी पैगंबर मोहम्मद के कार्टून प्रकाशित किए थे, जिसके बाद इस पर हमला हुआ था। कुछ मुस्लिम संगठनों ने भी पैंगबर के कार्टून छापने को ईशनिंदा करार दिया था। बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को मैगजीन के दफ्तर में घुसकर दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हमले के वक्त हमलावरों को यह कहते हुए सुना गया था- उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद का बदला ले लिया है।
पत्रिका पर हुए हमले के बाद "मैं शार्ली हूं" के नारे के साथ बडे पैमाने पर लोगों ने पत्रिका के साथ अपना समर्थन जताया था। हमले के तीसरे दिन पुलिस उन हमलावरों को पकड पाई थी। हमलावर कुछ लोगों को बंधक बनाकर छुप गए थे, जिससे पुलिस मुठभेड में कई बंधकों की भी मौत हो गई थी।


Next Story