मुंबई। बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि असल जिदंगी में बेहद संकोची स्वभाव की हैं। प्रियंका ने कहा, ' लोगों को लगता है कि हमारी जिदंगी बहुत ऐशो-आराम वाली है और हमारे पास गाडि़या और बंगले हैं, लेकिन सितारों की जिदंगी अपनी नहीं होती यही वह कीमत है जो हमें चुकानी पड़ती है।
उन्होने बताया उन्होंने बहुत संघर्ष किया है और कुछ भले लोग ऐसे है जिन्होंने मेरी योग्यता के आधार पर मुझे पहचाना है। वहीं बतौर निर्माता वह कई लेखकों को मौका देना चाहती है और साथ ही वह विषय पर आधारित फिल्में भी बनाना चाहती हैं। उनका कहना है की वह बहुत संकोची स्वाभाव की हैं इसलिए उनके लिए स्टार होना कठिन था।
गौरतलब है की वह हाल ही में फिल्म 'मैरी कॉम' में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था। इस फिल्म में उन्होने मैरी कॉम का किरदार निभाया था। फिलहाल इनदिनों प्रियंका फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर खासा व्यस्त हैं।
सितारों की जिदंगी अपनी नहीं होतीः प्रियंका
X
X
Updated : 2015-01-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire