फेडरर ने दर्ज की करियर की 1000वीं जीत

ब्रिस्बेन। स्विट्जरलैंड के स्टार खिल़ाडी रोजर फेडरर ने रविवार को कनाडा के मिलोस राओनिक को ब्रिस्बेन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हराते हुए न केवल अपना 83वां खिताब जीता बल्कि अपनी करियर की 1000वीं जीत भी हासिल की। फेडरर ने पैट्रिक राफ्टर एरिना में राओनिक को दो घंटे 13 मिनट में 6-4, 6-7 (2), 6-4 से हराया। अमेरिका के जिमी कोनोरस और चेक गणराज्य छो़ड अमेरिकी खिल़ाडी बने इवान लेंडल के बाद फेडरर 1000वीं जीत हासिल करने वाले विश्व के तीसरे खिल़ाडी हैं।
फेडरर अब 19 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आए। आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 39 मिनट और फिर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 53 मिनट में मात देकर फाइनल में पहुंचे फेडरर ने खिताबी मुकाबले में भी अपने नायाब फॉर्म में नजर आए। फेडरर ने तीसरे गेम में राओनिक की सर्विस तो़डते हुए पहला सेट 6-4 से जीता।
इसके बाद दूसरे सेट के पहले गेम में वह एक बार फिर राओनिक की सर्विस तो़डने में कामयाब रहे। राओनिक ने हालांकि वापसी की और 2-2 की बराबरी करते हुए लगातार सात अंक बटोरे और सेट भी अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में फेडरर शुरू में थो़डे दबाव में दिखे लेकिन वापसी करते हुए मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे।

Next Story