Home > Archived > नए साल में छुट्टियों से मौजा ही मौजा

नए साल में छुट्टियों से मौजा ही मौजा


गुना। नए साल 2015 में छुट्टियों से सरकारी कर्मचारियों की मौजा ही मौजा होने वाली है। आज से साल के अंत तक करीब 126 छुट्टियां होंगी। इनमें रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश और अन्य सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं। यानी साल भर में औसतन हर तीसरे दिन छुट्टी। 2015 में 239 वर्किंग डे हैंए जबकि 2014 में वर्किंग डेज की संख्या 242 थी। हालांकि दोनों वर्ष वीकएंड की संख्या 104 ही है।
दो दिनों का वीकेंड तीन दिनों का होगा।
2015 में ऐसे कई मौके आएंगे जब आपके दो दिनों का वीकेंड तीन दिनों का होगा। ऐसे करीब सात मौके इस साल आएंगे। गणतंत्र दिवसए होलीए गुड फ्राइडे, गांधी जयंती और क्रिसमस जैसे मौके वीकेंड के पहले या बाद आ रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों का ऑफिस हफ्ते में पांच दिन होता है, वे इस साल छुट्टियां मनाने बाहर जा सकते हैं। दिसंबर में आपको चार दिन का वीकएंड मिल सकता है। 2015 में ईद ए मिलाद और क्रिसमस की छुट्टियां लगातार दो दिनों में मिलेंगी। इसके बाद वीकेंड शुरू हो जाएगा। यानी चार दिन की छुट्टियां मिलेंगी।
58 दिन की छु्ट्टियां अतिरिक्त
वैसे जिन लोगों को सिर्फ रविवार को ही छुट्टी मिलती है, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। 2015 में गुड़ी पड़वा, महावीर जयंतीए ईद.उल.फितरए रक्षा बंधन भी शनिवार को पड़ रहे हैं। ऐसे में वे भी दो दिन के वीकएंड का मजा ले सकते हैं। अगर थोड़ी सी प्लानिंग कर ली जाएगी तो सालभर में नियमित वीकेंड के अलावा 58 दिनों की छुट्टियां मिल सकती हैं।

तीन दिनों के 7 वीकेंड मिलेंग
जिन लोगों का ऑफिस हफ्ते में केवल पांच दिन होता है, उन्हें 2015 में तीन दिनों के 7 वीकेंड मिलेंगे। कई हॉलीडे, जैसे रिपब्लिक डे, होली, गुड फ्राइडे, महाराष्ट्र दिवस, गांधी जयंती और क्रिसमस आदि वीकेंड के ठीक पहले या ठीक बाद आने के चलते तीन दिनों के वीकेंड मिल जाएंगे। दिसंबर में तो वीकेंड की छुट्टियां चार दिन की हो जाएंगी। इस महीने ईद और क्रिसमस लगातार पड़ रहे हैं और इसके ठीक बाद वीकेंड शुरू हो जाएगा। जिनके ऑफिस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और बुद्ध पूर्णिमा पर छुट्टी होती है उन्हें चार दिन के दो और वीकेंड मिलेंगे। 2015 में ये दोनों छुट्टियां किसी कॉमन हॉलीडे के साथ पड़ रही हैं और इनमें बीच में शनिवार और रविवार आ रहे हैं।
एक छुट्टी बना देगी काम
अगले साल करीब सात ऐसे मौके आएंगे जब कोई एक छुट्टी लेने से आपका वीकेंड चार दिन का हो जाएगा। कई छुट्टियां ऐसे ही मौकों के लिए और खास हो जाएंगी। न्यू ईयर डे, महाशिवरात्रि, अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, पारसी न्यू ईयरए गणेश चतुर्थी, बकरीद, दशहरा समेत कई छुट्टियां या तो मंगलवार को पड़ रही हैं या गुरुवार को। ऐसे में आप सोमवार या शुक्रवार की एक छुट्टी के साथ वीकेंड में दो दिन जोड़ सकेंगे।जिन लोगों को केवल रविवार का ही ऑफ मिलता ह, 2015 में उनके लिए भी छुट्टियां हैं। 2015 में गुड़ी पड़वाए महावीर जयंतीए ईद.उल.फितर, रक्षा बंधन और मुहर्रम भी शनिवार को पड़ रहे हैं।
दीवाली पर ग्रैंड ब्रेक
अगर किसी को बीच में एक.दो छुट्टियां मिल जाती हैं तो इस साल नवंबर में दिवाली के मौके पर 9 दिन का शानदार ब्रेक मिल सकता है। 7.8 नवंबर का वीकेंड, 9 नवंबर का धनतेरस, 10 को नरक निवारण चतुर्दशीए 11 की दिवालीए 12 की एक कैजुअल लीव लगाइए। 13 को भाईदूज और फिर 14.15 का वीकेंड। कुल मिलाकर 9 दिन की छुट्टी।
वीकएंड समेत इस बार मिलेंगी चार दिन की छुट्टी
इस साल न्यू ईयर डेए गणेश चतुर्थी, बकरीद और दशहरा गुरुवार को आ रहे हैं। इस तरह एक दिन की छुट्टी लेकर चार दिनों का वीकएंड बनाया जा सकता है। जबकि महाशिवरात्रि और अंबेडकर जयंती मंगलवार को है। ऐसे में सोमवार या शुक्रवार को केवल एक दिन की छुट्टी लेने पर आपका वीकएंड तीन दिन का हो जाएगा।
मई में 5 शुक्रवार, शनिवार और रविवार
इस साल मई में 5 शुक्रवार, 5 शनिवार और 5 रविवार होंगे। इंटरनेट पर इस तरह की काफी अफवाह चल रही है कि 823 साल बाद ऐसा हो रहा है। हालांकि यह बिल्कुल गलत है। 11 साल बाद 2026 में ही मई में ही 5 शुक्रवार, 5 शनिवार और 5 रविवार होंगे।
साल भर की छुट्टियों का ब्योरा
1 से 4 जनवरी, साल के पहले दिन तो आपकी छुट्टी रहती ही होगी। उसके बाद अगर 2 जनवरी को आप एक कैजुअल लीव ले लेते हैं तो फिर 3 और 4 का तो शनिवार-रविवार है। इसका मतलब हुआ कि साल की शुरुआत में ही चार छुट्टियां!
23 से 26 जनवरी, शुक्रवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के बाद 24.25 का वीकेंड है और उसके बाद 26 जनवरी की रिपब्लिक डे की छुट्टी।
14 से 17 फरवरी, 14.15 के वीकेंड के साथ अगर आप 16 को एक छुट्टी लेते हैं तो 17 को महाशिवरात्री की छुट्टी भी उसमें जुड़ जाएगी।6 से 8 मार्चरू 6 मार्च को होली है। उसके बाद 7.8 का वीकेंड मिल रहा है।
3 से 5 अप्रैल, गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार की छुट्टी।
11 से 14 अप्रैलरू 11.12 अप्रैल के वीकेंड से लगी एक छुट्टी अगर आप ले लेते हैं तो फिर 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और तमिल न्यू ईयर की छुट्टी भी ली जा सकती है।
1 से 4 मईरू 1 मई , शुक्रवार, को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र डे के बाद 2 दिन का वीकेंड और फिर 4 मई ;सोमवारद्ध को बुद्ध पूर्णिमा।
15 से 18 अगस्त, 15.16 के वीकेंड के बाद 17 अगस्त को छुट्टी ली जा सकती है। 18 को पारसी न्यू ईयर है। इस तरह चार दिनों की छुट्टी का इंतजाम।
17 से 20 सितंबर, 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी के बाद 18 को आपको एक छुट्टी लेनी होगी। फिर 19.20 का तो वीकेंड है ही।
24 से 27 सितंबर, 24 को बकरीद मनाने के बाद 25 की तो एक छुट्टी लेने पर 26.27 का वीकेंड भी आपको मिल जाएगा। यानी चार दिनों की छुट्टी।
2 से 4 अक्टूबर, गांधी जयंती के साथ लगा हुआ ये वीकेंड आपको तीन दिनों की छुट्टी देगा।
22 से 25 अक्टूबर, 22 को दशहरे के बाद लगाइए एक बार फिर सिक लीव और फिर 24.25 का वीकेंड भी आपका।
7 से 15 नवंबर, एक-दो दिन की छुट्टी लेकर 7 से 15 नवंबर के बीच करीब 9 दिन की छुट्टी का मजा लिया जा सकता है।
24 से 27 दिसंबर, 24 की ईद.उल.मिलाद के बाद 25 का क्रिसमस और फिर 26.27 का वीकेंड। 

Updated : 1 Jan 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top