नए साल का तोहफा, बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर हुआ सस्ता

नए साल का तोहफा, बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर हुआ सस्ता
X

नई दिल्ली | बिना सब्सिडी वाले रसोईं गैस सिलेंडर की दर में आज 43.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के मई 2009 के बाद न्यूनतम स्तर पर आने से यह कटौती संभव हुई है।
तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडीशुदा एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) की नई दर 708.50 रुपये रखी है। अभी तक इसका भाव 752 रुपये प्रति सिलेंडर था। बाजार दर पर बिकने वाले रसोन सिलेंडर की कीमतों में यह लगातार पांचवी कटौती है। उपभोक्ताओं को सालाना 12 सिलेंडर सब्सिडी के साथ बाजार से सस्ती दर पर दिए जाते हैं। अभी दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 417 रुपये है।
इससे पहले एक दिसंबर को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 113 रुपये की कटौती की गयी थी। पिछले छह माह के दौरान गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 214 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गयी है। हालांकि सब्सिडी वाली रसाईं गैस के दाम में कमी नहीं की गयी है

Next Story