आज से बैंक खाते में आएगी रसोई गैस सब्सिडी

आज से बैंक खाते में आएगी रसोई गैस सब्सिडी
X

नई दिल्ली | सरकार की ओर से नव वर्ष की सौगात में आज से सीधे खाते में पहुंचेगा एलपीजी सब्सिडी का पैसा। देशभर के रसोई गैस के उपभोक्ताओं को आज गुरूवार से नकद सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाते से मिलना शुरू हो जायेगा जिससे वे बाजार मूल्य पर रसोई गैस को खरीद सके। साथ ही एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस योजना में शामिल होने उपभोक्ता अपने आधार संख्या को बैंक खाते और अपने एलपीजी उपभोक्ता संख्या या उनके पास आधार कार्ड नहीं है तो वे अपने बैंक खाते को सीधे अपने 17 अंक एलपीजी आईडी को जुडवाना होगा।घरेलू रसोई गैस के उपभोक्ता जैसे ही रसोई गैस के लिये प्रत्यक्ष लाभा हस्तांतरण योजना में शामिल होगा तो उसके बैंक खाते में 568 रूपये चले जायेगें।इस योजना को पहल नाम से शुरू किया गया है। उपभोक्ता इस पैसे को बाजार मूल्य पर 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस खरीदने में उपयोग कर सकेगा। इस समय 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला एक सिलेंडर 417 रूपये का है जबकि दिल्ली में बाजार मूल्य पर 752 रूपये का मिलता है।देश के अन्य शहरों में स्थानीय कर के साथ रसोई गैस का मूल्य अधिक हैपहल का अर्थ प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ को इस साल 15 नवंबर से 54 जिलों में लागू किया गया था और उसके बाद एक जनवरी 2015 से इसका विस्तार पूरे देश में किया जायेगा।इस योजना के तहत एलपीजी उपभोक्ताओं को पूरे साल में 14.2 किलो के केवल 12 सिलेंडर या पांच किलोग्राम के 34 सिलेंडर पर नकद सब्सिडी का लाभ मिलेगा। मौजूदा सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य और बाजार मूल्य के बीच का अंतर ही उपभोक्ता के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जायेगा।उपभोक्ता जैसे ही अपना पहला सिलंेडर की डिलीवरी लेगा तो उसके खाते में दूसरे सिलेंडर की राशि जमा हो जायेगी।गौरतलब है कि , इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने जून 2013 में की थी लेकिन न्यायालय के आदेश पर इसे रोक दिया गया था क्योंकि इस सुविधा को पाने के लिये आधार कार्ड की आवश्यक बना दिया गया था।


Next Story