इराक की नई सरकार जल्द चुने रक्षा और गृह मंत्री: बान की मून

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इराक में नई सरकार का स्वागत करते हुए राजनीतिक नेताओं से जल्द ही नए रक्षा और गृह मंत्री नियुक्त करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि इराकी सांसदों ने सोमवार को 24 मंत्रियों के नए मंत्रिमंडल को मंजूरी दे दी, लेकिन महत्वपूर्ण रक्षा पद खाली रहें।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव सभी इराकी राजनीतिक नेताओं से सहयोग की वर्तमान व्यवस्था को बरकरार रखने का आह्वान करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रक्षा और गृह मंत्रियों की लंबित नियुक्ति में देर ना हो।
गौरतलब है कि इराक के नए प्रधानमंत्री बने हैदर अल अबादी पर इस बात का जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव रहा है कि वह एक समावेशी सरकार का गठन करें जिससे इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस के खात्मे के लिए व्यापक समर्थन जुटाया जा सके।
Next Story