आसानी से विकेट गंवाने से मैच भी गंवाना पड़ा : धोनी

लीड्स | आसानी से विकेट गंवाने से मैच भी गंवाना पड़ा : धोनीसे विकेट गंवाने के कारण भारत को आखिरी वनडे में पराजय का सामना करना पड़ा। धोनी खुद इसी अंदाज में अपना विकेट गंवाकर आउट हुए।
मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘हमने कई विकेट उन्हें आसानी से दे दिए और यही वजह रही कि हम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। शिखर, अंबाती, मैं खुद भी। हमें इस तरह से विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। आखिरी 10 ओवरों में हम जीत के लिए रन बना सकते थे लेकिन हम विकेट बरकरार नहीं रख सके।’ धोनी ने दोहराया कि भारतीय गेंदबाजों को डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें आखिर के दस ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है लेकिन बाकियों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। हमें इतने रन नहीं गंवाने चाहिए कि बाद में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकें।’ भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि सभी को फिट रखना इस दौरे पर सबसे कठिन काम था।
धोनी ने कहा, ‘इंग्लैंड का दौरा 77 दिन का है और फिर विश्व कप से पहले हम आस्ट्रेलिया जाएंगे। यह जरूरी है कि सभी तरोताजा रहें।’ भारत के सुरेश रैना को मैन आफ द सीरीज चुना गया। रैना ने कहा, ‘मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है और टीवी पर टेस्ट मैच देखे हैं। वनडे में टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत थी। मैंने अपने खेल के मानसिक पहलू और फिटनेस पर काफी काम किया।’ रैना ने कहा, ‘विश्व कप करीब है और हमें सकारात्मक रहना होगा। हमने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और इस टीम ने श्रृंखला जीती है। फील्डिंग से टीम में सकारात्मक माहौल बना है जो जरूरी है।’ इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने जीत पर राहत जताते हुए कहा, ‘टीम ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया और हम ऐसा खेल सकते हैं। पहले के मैचों में ऐसा नहीं खेल पाना निराशाजनक था। जो रूट ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है और हमारी बल्लेबाजी में इसी की कमी खल रही थी। बल्लेबाज 20-30 रन बनाकर आउट हो रहे थे लेकिन श्रृंखला में पहली बार हमारे बल्लेबाज ने शतक जमाया।’
कुक ने उम्मीद जताई कि अगले साल विश्व कप से पहले उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘ब्रेक के बाद हम श्रीलंका जाएंगे और फिर आस्ट्रेलिया से त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है लिहाजा तैयारी पुख्ता होगी और उम्मीद है कि हम विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’