सबलगढ़ के ग्राम मांगरोल में हुई घटना
मुरैना/सबलगढ़। सबलगढ़ क्षेत्र के मांगरोल में बुधवार सुबह 7 बजे रमेश रावत के घर रसोई में रखे इण्डेन सिलेण्डर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने घर को घेर लिया जिससे मकान की दीवारों में दरार आ गई तथा छत धराशायी हो गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार, पुलिस व प्रशासिनक अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयाना किया।
सबलगढ़ के ग्राम मांगरोल में रमेश रावत के घर में रसोई सिलेण्डर में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें छत को छूने लगीं। आग से छत की पटिया गिर पड़ी, दीवारों में दरार आ गई और घर का सामान जल कर खाक हो गया। लेकिन जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर झुण्डपुरा नगर पंचायत से फायर बिग्रेड को बुलाया और आग पर काबू पाया गया। सिलेण्डर से लगी घर में आग की सूचना मिलते ही सबलगढ़ विधायक मेहरबान सिंह रावत भी मौके पर पहंच गये।
सिलेण्डर से घर में लगी आग, मकान धराशायी
Updated : 2014-09-04T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire