इराक में सैन्य जनसंहार की हो जांच : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र ने इराक की सरकार से जून में एक सैन्य शिविर पर हुए हमले की जांच कराने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने बुधवार को कहा, "इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि निकोले म्लादनोव ने इराकी अधिकारियों से कैंप स्पीशेर पर हुए उस हमले की एक सार्वजनिक जांच कराने का आग्रह किया है, जब 12 जून को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने उसे कब्जे में ले लिया था।"
म्लादनोव ने कहा कि सबूत, शिविर में जनसंहार होने और आईएस द्वारा सैकड़ों इराकियों को मौत के घाट उतारने की ओर इशारा करते हैं।
आतंकवादी समूह आईएस ने जून में दावा किया था कि उसने शिविर से दबोचे करीब 17,000 सैनिकों और अन्य सैन्य अधिकारियों की हत्या कर दी। म्लादनोव ने इराकी अधिकारियों से सच्चाई का पता लगाने, मृतकों तक पहुंचने व उनकी शिनाख्त कराने और अगर किसी को अभी तक बंधक बनाकर रखा गया है, तो उन्हें मुक्त कराने की दिशा में हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया है।

Next Story