आतंकियों से निपटने के लिए ओबामा ने उठाया अभूतपूर्व कदम

संयुक्त राष्ट्र | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
प्रस्ताव में सभी देशों से कहा गया कि वे विदेशी जिहादियों को इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी समूहों में जाने से रोकें। ओबामा ने कहा कि ‘‘पश्चिम एशिया में और हर जगह ये आतंकवादी संघर्ष की स्थिति को और गंभीर बनाते जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में 80 से अधिक देशों के 15,000 से अधिक विदेशी लड़ाके सीरिया भेजे गए हैं और कई तो अल कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवांत जैसे आतंकवादी गुटों में शामिल भी हो गए हैं।
ओबामा ने कानूनी तौर पर बाध्यकारी प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आतंकवादियों का सीमाएं पार करना और हिंसा की धमकी देना आज परस्पर संबद्ध दुनिया की बड़ी चुनौती है जिससे कोई भी देश अकेले नहीं निपट सकता।