तीसरे व अंतिम दिन भी अधिकारी कर्मचारियों ने बांधी काली पट्टी

दतिया। जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी 33 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन तीसरे व अंतिम दिन गुरूवार को भी अपने-अपने कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर काम किया। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जिलेभर के सारे कर्मचारी संगठनों में लामबंद होकर अधिकारी-कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में तीन दिवस तक कार्यालयों में जा-जाकर कर्मचारियों-अधिकारियों को काली पट्टी बांधकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
यह हैं मांगें
त्रिस्तरीय वेतनमान, ग्रेड-पे सुधार, सात प्रतिशत महंगाई भत्ता, अधिकारी/कर्मचारियों को 2011 की जनगणना के आधारपर मकान भत्ता, वृत्तिकर की समाप्ती, अधिकारी कर्मचारियों की अधिवार्षिकीय आयु 60 से 62 वर्ष करने सहित अन्य 33 सूत्रीय मांगे। इस अवसर पर अधिकारी/ कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अशोक शुक्ला के साथ मुन्नीलाल शर्मा, महेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, रवि दत्त त्रिपाठी, महेश यादव, आशीष कंचन, प्रदीप शुक्ला, अजमेर चौहान, अजय सक्सैना, सुलेखा गोस्वामी, रवि सेन, गजराज सिंह एवं सरांज अहिरवार सहित सैकडों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे एवं मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर काम करने के लिए प्रेरित करते रहे। 

Next Story