इतनी लंबी जुबान!

वाशिंगटन। अमेरिका में एक 24 वर्षीय निक स्टोबर्ल जब जीभ बाहर निकालते हैं तो लोग हैरान हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास दुनिया की सबसे लंबी जुबान जो है। इन खूबी ने उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल करा दिया है। उनकी जुबान की लंबाई 10.1 सेमी यानि 3.97 इंच है। निक को अपनी जुबान की वजह से मिलने वाला आदर पसंद है। स्टोबर्ल ने कहा, "मैं न केवल अपनी नाक बल्कि कोहनी भी चाटने में सक्षम हूं।" उसका कहना है कि इसका नकारात्मक पहलू सिर्फ यह है कि मुझे सुबह के समय अपनी जुबान की सफाई में लंबा समय देना होता है। स्टोबर्ल ने ब्रिट स्टीफन टेलर (9.8 सेमी) के रिकार्ड को तो़ड दिया है जिस पर वह 2002 से काबिज थे
Next Story