आरक्षक ने की आत्महत्या

शिवपुरी | कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन स्थित एक क्वार्टर में खनियांधाना में पदस्थ आरक्षक दीप कुमार पुत्र स्व. लल्लूराम रावत (24 वर्ष) निवासी रीवा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना के पीछे क्या कारण हैं यह अभी अज्ञात है। घटना रात्रि करीब 12:30 बजे हुई जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर की शाम खनियांधाना में सड़क दुर्घटना में घायल हुए देवीसिंह व मनीराम को स्वास्थ्य केन्द्र से शिवपुरी रैफर किया गया था जिसे लेकर मृतक आरक्षक दीप कुमार रावत शिवपुरी आया। इसके बाद वह खनियांधाना वापस नहीं लौटा और बीती रात उसका शव उसके पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में लटका मिला। बताया जाता है कि दीप कुमार रीवा का रहने वाला है और वह पिछले लंबे समय से लाइन में था जिसे 6 सितम्बर को ही खनियांधाना थाने पहुंचाया गया था। इस मामले में कई चर्चाएं भी चल रही हैं। वहीं चर्चा यह भी है कि उक्त आरक्षक खनियांधाना थाने में पदस्थापना के बाद से ही असंतुष्ट था और वह जल्द वहां से ट्रांसफर कराना चाहता था। वहीं खनियांधाना टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि वह असंतुष्ट था और थाने से ट्रांसफर कराने का इच्छुक था। क्योंकि आरक्षक ने उन्हें कोई भी ऐसा आवेदन नहीं दिया जिससे ज्ञात हो सके कि वह यहां रहना नहीं चाहता था।