बेरूत | सीरियाई सरकारी विमानों द्वारा इस्लामिक राज्य के विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में 28 लोगों की मौत हुई। ब्रिटेन में स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर हयमून राइट्स का कहना है, कि विमानों ने देश के उत्तरी भाग में स्थित अल बाब में छह हमले किए। साथ ही, उनका यह भी कहना है कि एलेप्पो शहर में एक बाजार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लड़ाकू विमानों ने रॉकेट दागे जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हैं।
Updated : 2014-09-12T05:30:00+05:30
Next Story