भाण्डेर प्रतिनिधि। पिछले एक वर्ष से गैस एजेन्सी के संचालक की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं केा होम डिलेवरी के पैसे देने के बाबजूद भी सिलेण्डर लाने एजेन्सी के रामगढ़ रेाड स्थित गोदाम पर जाना पड़ता है। जबकि उक्त डिलेवरी का चार्ज रिफिल के ऐवज में काट लिया जाता है। नगर के उपभोक्ताओं ने गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी कराने की मॉग प्रशासन से की है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता
सिलेण्डर लेने के लिए हम जाते है तो हमसे 460 रूपये लिये जाते हैं। और जिसमें होम डिलेवरी का चार्ज भी शामिल रहता है जब हम होम डिलेवरी के पैसे वापस मांगते हैं तो कह दिया जाता है कि सिलेण्डर गोदाम से ही मिलेगा और चार्ज भी लगेगा।
सुरेन्द्र सिंह जादौन
उपभोक्ता
होम डिलेवरी की सुविधा न होने से मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साधन नहीं होता है तो 30 रूपये अतिरिक्त भाड़ा देकर सिलेण्डर मंगाना पड़ता है।
सुनील दुबे
उपभोक्ता
क्या कहते हैं अधिकारी
आपके द्वारा ध्यान आकर्षित कराया गया है। मैं इसके बारे में जॉच करूॅगी एवं आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इन्दु शर्मा
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी