दबंगो के हाथों से मुक्त हुई स्कूल की जमीन

तहसीलदार पहुंचे मौके पर, दिलाया स्कूल प्रबंधन को कब्जा

श्योपुर। ग्राम सोंईकलां में शासकीय माध्यमिक विद्यालय की चार बीघा जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया। उक्त कार्यवाही को तहसीलदार प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व अमले ने अंजाम दिया।
बता दें कि विद्यालय की पौने चार बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ था तथा पत्थरों की बाउण्ड्रीवाल बनाकर निर्माण कार्य कराने की मंशा थी। जिस पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक अनिल सिंह भदौरिया ने श्योपुर तहसीलदार सहित जनसुनवाई में भी शिकायत की थी। जिसके चलते उक्त जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए इसका सीमांकन कराने के लिए गुरूवार को श्योपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार शर्मा एवं राजस्व अमला यहां पहुंचा। जिसने स्कूल की जगह का सीमांकन करते हुए स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। साथ ही जगह को स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को हद में रहने की हिदायत भी दी तथा दोबारा अतिक्रमण करने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही।

Next Story