आजमगढ़ में ट्रक में घुसी बोलेरो, 6 की मौत


बिंद्राबाजार | गंभीरपुर थाने के आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे विंध्याचल धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए।
बोलेरो सवार छह दर्शनार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दंपती सहित एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर स्थित गंभीरपुर थाने के नगरइया गांव के पास टायर ब्रस्ट होने से लबे सड़क एक ट्रक खड़ा कर चालक और खलासी कहीं चले गये थे। इसी दौरान रात साढ़े 10 बजे दर्शनार्थियों भरी बोलेरो तेज रफ्तार से ट्रक में जा घुसी।
गंभीरपुर थाने की पुलिस ने घायल अमरेश, अमन, शालिनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर अमरेश को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में अमरेश ने भी दम तोड़ दिया। अमन और शालिनी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Next Story