मेनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपनी टीम के पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने के बावजूद भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उम्मीद नहीं छोड़ी है लेकिन वह इतनी मेहनत करने के बाद आउट होने से काफी निराश हैं। भारतीय टीम कल पहली पारी में 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 113 रन बनाए। इस आफ स्पिनर ने साथ ही भारत की पारी के दौरान अपने आउट होने के तरीके पर भी निराशा जताई। यह पूछने पर कि क्या यह ऐसा विकेट था जिस पर टीम 150 पर आउट हो सकती है, अश्विन ने कहा, ‘‘इस पिच पर आप कोई संख्या तय नहीं कर सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए कुछ था और उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। शायद हम कुछ और रन बना सकते थे। आप हमेशा कुछ और रन चाहते हैं। लेकिन हमने अंत में कुछ विकेट हासिल करके अच्छा किया और हम अब भी मैच में बने हुए हैं।’’ भारत ने कल यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और स्टुअर्ट ब्राड (25 रन पर छह विकेट) और जेम्स एंडरसन (46 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पहले छह ओवर में ही उसका स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया था।
हम अब भी मैच में बने हुए हैं: अश्विन
Updated : 2014-08-08T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire