आधे महीने से अंधेरे में आदिवासी

डंगोराफूट में ट्रांसफार्मर फुंकने से बढ़ी समस्या
अशोकनगर। ब्लाक के ग्राम डंगोराफूट में ट्रांसफार्मर फुंकने से आदिवासी बस्ती अंधेरे में डूबी हुई है। शनिवार को इस बस्ती के बाशिंदे विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय पहुंचे और ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की। जिससे की उनकी बस्ती में बिजली व्यवस्था बहाल हो सके। गांव के बलवीर, कल्लन, पप्पू, दोजा, चउआ, लच्छू, बारेलाल, संग्राम आदिवासी ने बताया कि 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लेकिन अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नही रखा गया है और न ही पुराने ट्रांसफार्मर को सुधारा गया है। इस कारण काफी परेशानी आ रही है। रात के समय में जहरीले जीव, जंतुओं का डर बना रहता है। इन सभी आदिवासियों का नेतृत्व भाजपा नेता रामराजा यादव कर रहे थे। उन्होंने कम्पनी के डीई एके अष्ठाना से बातचीत करके जल्द से जल्द आदिवासी बस्ती में नवीन ट्रांसफार्मर रखवानेे की मांग की। जिस पर डीई ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों के साथ आईं आदिवासी महिलाओं ने बताया कि हम सभी के पास बीपीएल राशन कार्ड हैं एवं बिजली भी कम जलाते हैं फिर भी हर महीने 800-800 रुपये के बिल आ रहे हैं। इससे काफी परेशानी आ रही है। क्योंकि पहले से ही महंगाई से हम गरीब मजदूरों का जीना मुहाल है।