पूर्वी यूक्रेन में हिंसा बढ़ने के लिए रूस है जिम्मेदार : अमरीकी राष्ट्रपति

वॉशिंगटन । अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्वी यूक्रेन में हिंसा बढऩे के लिए रूस को दोषी ठहराते हुए कहा कि मॉस्को जानबूझकर बार-बार यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन कर रहा है ।
दरअसल, ओबामा ने कहा, इस बात में कभी भी कोई संदेह नही रहा था कि पूर्वी यूक्रेन में हिंसा के लिए रूस जिम्मेदार है। हमेशा से हिंसा को प्रोत्साहन रूस द्वारा दिया जा रहा है। रूस अलगाववादियों को प्रशिक्षण दे रहा है और साथ ही उन्हें हथियार और धन का भी पूरा सहयोग दे रहा है।
हालांकि राष्ट्रपति ने इससे पहले जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बात की थी और कहा कि रूस के खिलाफ अमरीका एवं इसके यूरोपीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों ने जो बड़े प्रतिबंध लगाए हैं, उनसे मॉस्को पहले ही अलग-थलग हो गया है। शीतयुद्ध के बाद से ऐसा शायद पहली बार हुआ है।
साथ ही, उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन की समस्या को हल करने के लिए कोई सैन्य कार्रवाई नहीं कर रहे बल्कि हम रूस पर दबाव डालने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट कर रहे हैं।
उनका यह भी कहना है कि यह जानना अधिक आवश्यक है कि आने वाले समय में इस समस्या का सैन्य हल नहीं होने वाला है।

Next Story