नदी संरक्षण के प्रयासों में समाज आगे आए : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नदियों के संरक्षण और पुनर्जीवन प्रयासों में समाज के सक्रिय सहयोग का आव्हान किया है। श्री चौहान आज यहाँ जन-अभियान परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल माधव दवे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-अभियान परिषद द्वारा समाज को जोड़कर सराहनीय कार्य किए गये हैं। इसी तरह नदी संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रयासों को टॉस्क के रूप में करें। कार्य संचालन का स्वरूप ऐसा हो कि प्रत्येक नागरिक इसे अपना उत्तर दायित्व समझें। सरकार का सहयोग भी रहेगा। उन्होंने कहा कि परिषद कार्य के स्वरूप का निर्धारण करे। क्षमता अनुसार लक्ष्य प्राप्ति की समयबद्ध कार्य योजना बनाए।
सांसद श्री अनिल माधव दवे ने कहा कि समाज के सहयोग से नदियों के पुनर्जीवन कार्य को नियोजित स्वरूप में करने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाये। कार्य के प्रारंभ में 50 किलोमीटर से कम लंबाई की छोटी, लघु नदियों को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य बनाया जाना चाहिए। जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि नदी संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रयासों में जन अभियान परिषद द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है।

कोयंबटूर-बंगलुरु में रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को बेंगलूरु में उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री चौहान 28 अगस्त को बेंगलूरु से कोयम्बटूर जायेंगे और वहाँ निवेशकों के साथ संवाद सत्र में भाग लेंगे। उनके साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का प्रतिनिधि-मंडल भी रहेगा। श्री चौहान अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिये व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण देंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने औद्योगिक निवेश के माध्यम से प्रदेश के विकास को गति देने और युवा उद्यमियों के लिये नई संभावनाएं उत्पन्न करने की दृष्टि से उद्योग जगत के साथ सीधे संवाद करने की शाृंखला शुरू की है। इसी शाृंखला में देश और विदेश में उद्योग समुदाय के प्रमुखतम प्रतिनिधियों से सीधे संवाद की शुरूआत हुई है। 

Next Story