आलिया की तुलना मेरे से करना सही नहींः करीना

आलिया की तुलना मेरे से करना सही नहींः  करीना
X

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट से अपनी तुलना करना पसंद नहीं आया। करीना का कहना है कि आलिया और मेरे मैं कोई समानता नहीं है। यह बस मीडियावालों का खेल है। करीना के मुताबिक अगर उनकी तुलना करनी ही है तो उनकी सास शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी और उनकी बहन करिश्मा से की जाए। उन्होंने कहा ये सभी बॉलीवुड की दिग्गज हैं अगर मेरी तुलना इनसे की जाएगी तो मुझे बिलकुल बुरा नहीं लगेगा क्योंकि ये सभी बेहद आकर्षक, प्यारी और स्टाइलिश हैं। करीना मानती है कि आलिया को उनके बराबर बताना सही नहीं है। एक साक्षात्कार के दौरान करीना ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि आलिया मुझे इज्जत देती है। मेरे बारे में अच्छी बातें बोलती है। वह प्यारी लड़की है। इसमें कोई बुराई नहीं है कि वह मेरी प्रशंसक है। मुझे यह बेहद अच्छा लगता है। बॉलीवुड के कई लोगों का मानना है कि आलिया करीना कपूर की हमशक्ल लगती है। आलिया बॉलीवुड की दूसरी करीना है।

Next Story