नई दिल्ली । राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय निशानेबाजों की निगाहें अब विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप और एशियाई खेलों पर टिकी हैं। ग्लास्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है। इस टूर्नामेंट से हम ओलंपिक कोटा हासिल करेंगे। मैं केवल कोटा हासिल करने पर ही नहीं बल्कि पदक जीतने पर भी ध्यान दे रहा हूं। प्रकाश नानजप्पा भी ग्लास्गो से बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल मेरे लिये पहले बड़े टूर्नामेंट थे। मैं आखिर तक बढ़त पर था लेकिन एक शाट गड़बड़ा जाने के कारण मुझे रजत से संतोष करना पड़ा। मैंने इससे काफी कुछ सीखा और उम्मीद है कि विश्व चैंपियनशिप और एशियाड में स्वर्ण जीतने में सफल रहूंगा।
Updated : 2014-08-21T05:30:00+05:30
Next Story