इजराइल और फिलस्तीन फिर से करे समझौता: सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में संघर्षविराम की समाप्ती के बाद फिर से शुरू हुई लाड़ई की भर्त्सना करते हुए इजराइल और फिलस्तीन को फिर से समझौता वार्ता शुरु करने के लिए कहा है । ब्रिटेन के राजदूत मार्क ल्याल ग्रांट ने कहा कि परिषद ने मिस्र की मध्यस्थता वाले मानवीय संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद दुबारा उत्तपन्न हुई युद्ध स्थितियों पर गंभीर चिंता जताई है। ग्रांट ने कहा कि परिषद पक्षों से अपील करता है कि वे तत्काल एक मानवीय संघर्षविराम लागू करें और काहिरा में वार्ताओं की बहाली करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा परिषद के सदस्य एक संभावित प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। जिससे एक स्थायी संघर्षविराम की स्थापना हो सके। हालांकि जॉर्डन की तरफ से एसे एक प्रस्ताव को प्रचलित किया है। इस प्रस्ताव के संबंध में जॉर्डन के राजदूत दीना कावर ने कहा है कि वह अभी इस प्रस्ताव पर अमेरिकी और यूरोपीय लोगों से चर्चा कर रहे हैं ताकि इससे एक प्रभावी सुरक्षा परिषद का निर्माण हो सके।