आरोपी फिर दे रहे 'एसिड अटैक' की धमकी

पति व ससुरालीजनों ने 2010 में फेंका था तेजाब, पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार
मुरैना। करीब पांच वर्ष पूर्व पत्नी पर तेजाब फेंककर झुलसाने वाला उसका पति और ससुरालीजन राजीनामा का दबाब बनाकर फिर से पीडि़ता को एसिड अटैक की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
पांच वर्ष पूर्व एसिड अटैक का हमला झेल चुकी पीडि़ता शकुंतला पत्नी रनवीर जाटव निवासी गोपालपुरा द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शकुंतला ने बताया कि 11 मई 2005 को उसकी शादी नूराबाद क्षेत्र के ग्राम अरदौनी का पुरा बिचौला गांव निवासी रनवीर जाटव से हुई थी। शादी के बाद से ही पति रनवीर सहित ससुरालीजन द्वारा उसे मायके से दहेज लाने के लिए प्रताडि़त किया जाता था। इसी दौरान वर्ष 2009 में उसके पति रनवीर ने ससुरालीजन के साथ मिलकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया था। जिससे शकुुंतला बुरी तरह झुलस गई थी।
हमले के बाद भी नूराबाद पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया था। तब शकुंतला द्वारा न्यायालय की शरण ली गई। बाद में न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2010 में नूराबाद थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध हुआ, लेकिन एफआईआर को चार वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी नूराबाद पुलिस आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके कारण फरार आरोपी पीडि़ता शकुंतला पर राजीनामा करने का दबाब बना रहे हैं और उनके द्वारा फिर से एसिड अटैक की धमकियां दी जा रही हंै। पीडि़ता ने बताया कि धमकियों को लेकर इससे पूर्व भी जनसुनवाई में कई बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। शकुंतला ने एसपी से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।