युवक का कान काटा वाहनों के कांच फोड़े

दतिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतीक पुत्र नरेशचन्द्र शर्मा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दतिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह घर के बाहर खड़ा था, तभी सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी विक्रम परिहार, विपिन उर्फ सोनू परिहार आए और इण्डिका कार का कांच तोड़ दिया। प्रतीक ने कांच तोडऩे का विरोध किया तो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। वहीं सपा पहाड़ निवासी रविन्द्र पुत्र नारायण दास अहिरवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बृजेन्द्र, नरेन्द्र, वीरेन्द्र, जाति अहिरवार ने फरियादी की मारपीट की एवं उसके भाई जयेन्द्र को तलवार मारी। जिससे उसका कान कट गया। वहीं आरोपियों गालियां दी एवं जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध किया। इधर आनन्द पुत्र प्रभुदयाल भदौरिया की खिड़की को जिला अस्पताल गेट के अन्दर बलवान यादव, केन्टीन मालिक अन्य तीन व्यक्तियों ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे न देने पर उसको व उसके साथी को गालियां दीं, मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी और ऑटो का कांच फोड़ दिया।

Next Story