मजदूरों को दरकिनार कर जेसीबी से कराए जा रहे हैं कार्य

शिवपुरी। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्य में कार्य करने वाली एजेंसियों द्वारा मनरेगा के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जॉबकार्ड धारी मजदूरों को ठेंगा दिखाकर ठेकेदार मशीनों से कार्य करा रहे हैं। ठेकेदार की मनमानी के पीछे अधिकारियों की कमीशनखोरी बताई जा रही है। मुख्यमंत्री खेल सड़क योजना के तहत कई गांवों में सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था जिनमें गांवों की सड़के इस योजना के तहत बनाई जा रही हैं जिसमें खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से कार्य कराये जा रहे हैं।
उक्त जानकारी जनपद पंचायत के अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। निर्माण के दौरान मिट्टी से भराव के बाद बजरी डालने का कार्य होना चाहिए लेकिन कई स्थानों पर सीधे बजरी डालकर ही सड़क बनाई जा रही है और पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है जिससे बन रही सड़कें बारिश में खराब हो जाएंगी। कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली अनेक ग्राम पंचायतों में यह निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें गांव के कार्डधारी मजदूरों को प्राथमिकता न देते हुए जेसीबी मशीनों से कार्य कराए जा रहे हैं।