दुकान में तोडफ़ोड़ कर भागा इनामी बदमाश
ग्वालियर | रविवार को माधौगंज चौराहा पर स्थित एक कपड़े की दुकान में हत्यारोपी इनामी बदमाश तोडफ़ोड़ कर एवं दुकान संचालक के साथ मारपीट कर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजीरा पर रहने वाला राहुल राजावत अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार की रात 9 बजे माधौगंज चौराहा पर स्थित रॉकऑन कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान पर डबल एक्सल शर्ट खरीदने पहुंचा था। उसकी पसंद की शर्ट नहीं मिलने पर राहुल और उसके साथियों ने दुकानदार कृष्णा अग्रवाल को गालियां देनी शुरू कर दी। दुकानदार द्वारा इसका विरोध करने पर राहुल और उसके साथियों ने दुकान संचालक को लात-धूसों से पीटना शुरू कर दिया। जाते-जाते बदमाश दुकान के कांच में घूंसा मार गए जिससे दुकान में लगा शीशा टूट गया। दुकान का यह शीशा टूटकर दुकान के बाहर ठेले पर खड़े होकर चाट खा रहे एक युवक को लगा जिससे वह घायल हो गया। बदमाश जाते-जाते दुकानदार को धमकी दे गए। चूंकि दुकान संचालक पहले से राहुल का नाम जातना था इस कारण उसने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी और उसके साथियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया। दुकान में तोडफ़ोड़ करने वाले राहुल के बारे में बताया गया है कि उस पर एक हत्या का आरोप है जिसमें गिरफ्तारी पर उसके विरुद्ध पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था।
ग्वालियर, न.सं.। रविवार को माधौगंज चौराहा पर स्थित एक कपड़े की दुकान में हत्यारोपी इनामी बदमाश तोडफ़ोड़ कर एवं दुकान संचालक के साथ मारपीट कर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजीरा पर रहने वाला राहुल राजावत अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार की रात 9 बजे माधौगंज चौराहा पर स्थित रॉकऑन कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान पर डबल एक्सल शर्ट खरीदने पहुंचा था। उसकी पसंद की शर्ट नहीं मिलने पर राहुल और उसके साथियों ने दुकानदार कृष्णा अग्रवाल को गालियां देनी शुरू कर दी। दुकानदार द्वारा इसका विरोध करने पर राहुल और उसके साथियों ने दुकान संचालक को लात-धूसों से पीटना शुरू कर दिया। जाते-जाते बदमाश दुकान के कांच में घूंसा मार गए जिससे दुकान में लगा शीशा टूट गया। दुकान का यह शीशा टूटकर दुकान के बाहर ठेले पर खड़े होकर चाट खा रहे एक युवक को लगा जिससे वह घायल हो गया। बदमाश जाते-जाते दुकानदार को धमकी दे गए। चूंकि दुकान संचालक पहले से राहुल का नाम जातना था इस कारण उसने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी और उसके साथियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया। दुकान में तोडफ़ोड़ करने वाले राहुल के बारे में बताया गया है कि उस पर एक हत्या का आरोप है जिसमें गिरफ्तारी पर उसके विरुद्ध पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था।