उत्तरप्रदेश के धारासिंह के कब्जे में अपहृत गिर्राज!
राजस्थान के मनसुख का पुरा में पुलिस से हुआ था सामना, सर्चिंग जारी
मुरैना। महुआ क्षेत्र से शुक्रवार की शाम को अपहृत युवक की पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। अपहरण के मामले में आगरा उत्तरप्रदेश के शातिर इनामी बदमाश धारा सिंह सिकरवार का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि बदमाश धारासिंह से राजस्थान के राजाखेड़ा पुलिस की मनसुख का पुरा के पास मुठभेड़ भी हुई। लेकिन बदमाश पुलिस से बचकर भाग निकला।
रुधावली गांव निवासी गिर्राज पुत्र दर्शनलाल कटारे का शुक्रवार की शाम सात हथियारबंद बदमाश उस समय अपहरण कर ले गए थे जब गिर्राज अपने साले रामसनेही के साथ ट्रैक्टर लेकर कचरा खाद भरने के लिए गया था। रामसनेही की सूचना के बाद गिर्राज के परिजन ने महुआ थाने की पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद अपहृत को तलाशने के लिए बीहड़ों में उतर गई। शनिवार को दिनभर सर्चिंग के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। लगातार दो दिन की सर्चिंग के बाद पुलिस अब यह मानकर चल रही है कि गिर्राज का अपहरण आगरा यूपी के बदमाश धारासिंह और उसके साथियों द्वारा किया गया है। अपहरण के बाद बदमाश चंबल नदी को पार कर राजस्थान अथवा उत्तरप्रदेश की सीमा में भाग गए हैं। यूपी के बदमाश धारा सिंह द्वारा इससे पूर्व भी महुआ सहित अन्य थाना क्षेत्रों में संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। मुरैना पुलिस ने धारासिंह की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
राजस्थान पुलिस से हुआ आमना-सामना
सूत्रों की मानें तो गिर्राज का अपहरण करने के बाद चंबल पार ग्राम मनसुख का पुरा में धारासिंह गिरोह का सामना राजाखेड़ा पुलिस से हुआ था। पुलिस के साथ आमने-सामने की फायरिंग करने के बाद बदमाश अपहृत के साथ भाग निकले।
एमपी, यूपी, राजस्थान की पुलिस जुटी तलाश में
मुरैना पुलिस की सूचना और सहयोग मांगे जाने पर उत्तरप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती थानों की पुलिस द्वारा बीहड़ों में बदमाश गिरोह की सर्चिंग लगातार की जा रही है।
इनका कहना है
अपहरण की वारदात को यूपी के बदमाश धारासिंह ने अंजाम दिया है। मनसुख का पुरा में राजस्थान पुलिस से उसका सामना भी हुआ था। तीनों प्रांतों की पुलिस द्वारा बदमाश गिरोह की तलाश की जा रही है।
बीएम नायक
थाना प्रभारी, महुआ थाना