इराक में बंदी बनाई गईं 46 भारतीय नर्सें रिहा, कल लौटेंगी कोच्चि

बगदाद | इराक में बीते कई दिनों से फंसी 46 भारतीय नर्सों की रिहाई हो गई है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से बंदी बनाई गईं भारतीय नर्सों को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया है। रिहाई के बाद इन नर्सों को वहां भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है। ये नर्सें अभी इराक की सीमा पार कर रही हैं और शनिवार सुबह सात बजे तक कोच्चि लौट जाएंगी।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि इराक में फंसी 46 भारतीय नर्सों की रिहाई हो गई है और वे कल कोच्चि पहुंचेंगी। सभी नर्सें शनिवार सुबह सात बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी।
इससे पहले, केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा था कि इराक में सुन्नी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाई गईं भारतीय नर्सों को हवाईअड्डा ले जाया गया। चांडी ने कहा कि भारतीय नर्सों को इरबिल हवाईअड्डा ले जाया गया।
गौर हो कि बीते दिन इराक के तिकरित से केरल की नर्सों के एक समूह को विद्रोही मोसुल में एक अस्पताल के निकट पुरानी इमारत में ले गए और उन्हें सुरक्षित बताया गया।