सहारनपुर | दो दिनों से दंगाग्रस्त सहारनपुर के आधे हिस्से में सुबह 10 बजे से कर्फ्यू में ढील दी गई। कर्फ्यू खुलते ही लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर निकल आई। लोगों ने रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की खरीदारी को प्राथमिकता दी। किराना की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही।
दंगे के विरोध में सिख समाज ने मेरठ में प्रदर्शन किया। सिखों ने प्रशासन से बलवाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात की गई थी। दोपहर 12 बजे तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी। सबसे ज्यादा दंगा प्रभावित क्षेत्र पुराने शहर में अंबाला रोड, गुरुद्वारा रोड पर अपराह्न तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। कर्फ्यू में ढील के दौरान शासन स्तर से लगातार निगाह रखी जा रही है। जिलाधिकारी के मुताबिक इसकी समीक्षा कर मंगलवार को कर्फ्यू में ढील के समय पर विचार किया जाएगा।
शनिवार को गुरुद्वारे पर लिंटर डालने के विवाद में दो गुट आमने सामने आ गए थे। इसके बाद पुराना शहर हिंसा की चपेट में आ गया था। दर्जनों दुकानें और वाहन फूंक दिए गए थे। हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।
सहारनपुर:हालात काबू में,कर्फ्यू में ढील
X
X
Updated : 2014-07-28T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire