इन्दौर जैसा बनेगा ग्वालियर का स्टेडियम: ज्योतिरादित्य

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। शंकरपुर में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इन्दौर में बनें क्रिकेट स्टेडिम की तर्ज पर होगा। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट स्टेडियम (जीडीसीए) की बैठक में भाग लेने ग्वालियर आए श्री सिंधिया ने बताया कि इन्दौर के टर्फ विकेट की विश्व के अच्छे विकेटों में गिनती होती है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम ग्वालियर में बनने जा रहे क्रिकेट स्टेडियम में भी ऐसा ही टर्फ विकेट बनाएं।
जीडीसीए के अध्यक्ष श्री सिंधिया ने जीवाजी क्लब में एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में भाग लिया। बैठक की जानकारी देते हुए श्री सिंधिया ने बताया कि इस वर्ष का कार्यकाल काफी संतोषप्रद रहा है। खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन से लेकर उन्हे पुरस्कृत करने में एसोसिएशन ने सराहनीय कार्य किया है। इसी के चलते खेल की गतिविधियां भी बढ़ी हैं। शंकरपुर में 600 बीघा में बनने वाले स्टेडियम की जानकारी देते हुए श्री सिंधिया ने बताया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अतिशीघ्र ही मैदान को समतल करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से स्टेडियम के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट की नियुक्ति होते ही स्टेडियम का प्लान तैयार किया जाएगा।
श्री सिंंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने देश में कम से कम लागत में उत्कृष्ट स्टेडियम का निर्माण किया है। उन्होंने इन्दौर स्टेडियम का उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र 50 करोड़ में इतना अच्छा और सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम बनाने का श्रेय मध्यप्रदेश क्रिकेट स्टेडियम को जाता है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में बन रहे स्टेडियम के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राशि आवंटित करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। 

Next Story