इजरायल ने गाजा में युद्धविराम की अवधि बढ़ाकर 24 घंटे की

गाजा। इजरायल ने मानवता के आधार पर गाजा पट्टी में युद्धविराम की अवधि को बढ़ाकर बारह घंटे से चौबीस घंटे कर दिया है। इजरायल के साथ हमास के गाजा पट्टी में मानवता विरोधी सैन्य संघर्ष में हो रहे मौतों को देखते हुए इजरायल के सुरक्षा मंडल ने युद्धविराम के अवधि को बढ़ाकर 24 घंटे करने का निर्णय किया है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्ता के परिणामस्वरूप दोनों पक्ष कल 12 घंटे के युद्धविराम के लिए सहमत हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों के बीच चल रहे इस संघर्ष में मरने वाले फलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 1000 का आंकड़ा छू चुकी है। इस तरह लोगों का मारा जाना गम्भीर चिंता का विषय बन गया है।
गौरतलब है कि युद्धविराम आज आज मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। लेकिन इजरायली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अगर युद्धविराम का उल्लंघन होता है तो उसके विरुद्ध जवाबी कार्रवाई की जाएगी।